IND vs ENG: Shardul Thakur surpasses Sehwag to slam 2nd fastest Test 50 for India | वनइंडिया हिंदी

2021-09-03 26



Shardul Thakur gave oxygen to the struggling Indian innings by slamming the second-fastest Test fifty by an Indian on Day 1 of the fourth Test against England at The Oval. Thakur reached his fifty off just 31 balls on Thursday bettering Virender Sehwag’s 32-ball fifty against England in Chennai back in 2008.



Team India और England के बीच 5 मैचों की Test series का चौथा मैच London के The Oval में खेला जा रहा है। इस Match में Toss जीतकर England ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। Joe Root का ये फैसला सही भी साबित होता नज़र आया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी Team India एक वक्त इतना स्ट्रगल कर रही थी की ऐसा लग रहा था की पहली पारी में भारतीय Team 150 के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाएगी। हालांकि नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे Shardul Thakur के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 191 रनों तक पहुंचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। Shardul Thakur ने मैच में सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 57 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान Shardul Thakur ने Team India के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Virender Sehwag का बड़ा Record भी ध्वस्त कर दिया।

#ShardulThakur #VirenderSehwag #INDvsENG